अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

Tricity Today | अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे निवासि

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन हाउसिंग सोसायटी के निवासियों का बिल्डर के खिलाफ गुस्सा फुट गया है। निवासियों ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि  बिल्डर द्वारा उनकी।मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इसलिए सोसाइटी के निवासी अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन पर बैठ रहे हैं। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी। तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ रहे निवासी
सोसाइटी में के निवासी सौरभ ने बताया कि सोसायटी के सैकड़ों निवासी लंबे समय से अपनी विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उसके बावजूद भी क्लब, स्विमिंग पूल और बिजली जैसी समस्या सोसाइटी में अभी भी खड़ी हुई है। बिल्डर द्वारा सोसाइटी में कुछ भी कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से निवासी काफी परेशान है। अब निवासियों के अंदर बिल्डर के खिलाफ काफी रोष व्याप्त हो गया है। उनकी कुछ मुख्य मांगे हैं। जिनको पूरा नहीं किया जा रहा है।

पहली मांग
सोसाइट के निवासियों ने बताया कि करीब 20 दिनों पहले उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर बिल्डर के लोगों को ज्ञापन सौंपा था। उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। उनकी पहली मांग है कि सोसाइटी में क्लब हाउस बनाया जाए। जिसका पैसा बिल्डर ने पहले ही एडवांस ले लिया है।

दूसरी मांग
अपना सारा पैसा देने के बावजूद भी निवासी मकान के मालिक नहीं बन पाए हैं। निवासियों ने अपनी सारी पूंजी बिल्डर को दे दी है। उसके बावजूद भी उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। जिसका कारण यह है कि बिल्डर ने प्राधिकरण का बकाया पैसा जमा नहीं किया है। उनकी दूसरी मांग है कि उनके फ्लैट की रजिस्ट्री करवाई जाए।

तीसरी मांग
सोसाइटी निवासियों की तीसरी मांग है कि एनपीसीएल कनेक्शन और उसके लिए जरूरी एलटी पैनल व ट्रांसफर में लगाई जाए। यह सभी वादे बिल्डर ने निवासियों से किए थे। जिनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है। निवासियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी। तब तक सोसायटी में रहने वाले लोग बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.