सड़कों पर उतरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों के निवासी, दिनभर होते रहे प्रदर्शन

हंगामों का रविवार : सड़कों पर उतरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों के निवासी, दिनभर होते रहे प्रदर्शन

सड़कों पर उतरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों के निवासी, दिनभर होते रहे प्रदर्शन

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में हुआ प्रदर्शन 
  • परेशान लोगों ने शहर की सड़कों पर लगाया जाम
Greater Noida West : हर बार की तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यह रविवार भी हंगामेदार गुजरा है। सोसायटी निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं, फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं होने, बिल्डर और प्राधिकरण की लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन किया है। निवासियों ने बिल्डर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के खिलाफ एक मूर्ति पर नारेबाजी की। एलिगेंट विला, अजनारा ली गार्डन और विक्ट्री वन सोसायटी में निवासियों ने प्रदर्शन किए हैं।

विक्ट्री वन सोसायटी में सिक्योरिटी से लेकर सफाई तक की परेशानी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित विक्ट्री वन सोसायटी के निवासियों ने मूलभुत सुविधाएं नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि पूरा मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद आधी अधूरी सुविधाएं मिल रही हैं। इन्हीं हालात में लोग रहने को मजबूर हैं। सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था खराब है। कभी भी दुर्घटना होने का डर बना रहता है। सोसायटी के निवासी आशीष कुमार और विनोद कुमार ने बताया कि सोसायटी में 600 परिवार रह रहे हैं। करीब चार टावर की रजिस्ट्री अटकी हुई हैं। जिसकी वजह से 150 से अधिक परिवार परेशान हैं। सोसायटी में सुरक्षा अधूरे इंतजाम है। चारदीवारी टूटी हुई है और सुरक्षा गार्डों की संख्या कम है। उनका आरोप है कि एसटीपी नहीं हैं। खुले प्लांट में सीवर का पानी निकाला जाता है। पार्किंग आज तक तैयार नहीं हुई है। प्रदर्शन करने वालों में रविन्द्र, जतिन, दिलीप,उदय राज, मयंक, विनोद, प्रशांत, विनीत आदि शामिल रहे। दूसरी ओर इस मामले में बिल्डर प्रबंधन का कहना है कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम चल रहा है। जल्दी सारी समस्याओं का हल होगा।

एलीगेंट विला के लोगों ने कहा- बिल्डर है बेईमान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विला हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने भी रविवार को प्रदर्शन किया। इन लोगों ने बताया कि सुविधाओं का अभाव है। विरोध में प्रदर्शन किया। भीड़ ने सड़क जाम की। आक्रोशित निवासियों ने सोसायटी से लेकर मुख्य सड़क तक मार्च निकाला। महिलाओं, बच्चों और लोगों ने जमकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान रोड जाम रहा। काफी देर के लिए ट्रैफिक रुक गया। बिल्डर पर आरोप है कि साफ सफाई और सुरक्षा नहीं है। किसी भी टॉवर में अब तक दूसरी लिफ्ट नहीं लगाई है। पार्क और पार्किंग को लेकर दिक्कत हैं। बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों से तो पूरा पैसा ले लिया है, लेकिन अब तक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को उसकी जमीन की कीमत का भुगतान नहीं किया है। जिसके चलते कंपलीशन सर्टिफिकेट और ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट नहीं मिल रहे हैं। सीसी-ओसी नहीं मिलने के कारण रजिस्ट्री अभी तक अटकी पड़ी हैं। 

निवासियों ने आगे कहा, बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं। भीषण गर्मी के इस दौर में बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। पावर बैकअप के लिए मोटी कीमत चुकानी पड़ती है। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में करीब 11 साल से अपनी मेहनत की कमाई देने के बावजूद सुविधा लेने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सोसाइटी में बिजली की समस्या आए दिन बनी रहती है। लिफ्ट में रोजाना कोई न कोई व्यक्ति फंसता है। इसको लेकर शिकायत होती है, लेकिन कोई सुनाने वाला नहीं है।

लंबे अरसे से विरोध जाहिर कर रहे हैं अजनारा ली गार्डन के निवासी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी के निवासी भी लंबे अरसे से रविवार दर रविवार बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। रविवार की दोपहर सोसायटी के लोग एकत्र होकर एक मूर्ति गोल चक्कर पर पहुंचे। बिल्डर और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोसाइटी के निवासियों ने कहा, "हम बिल्डर की वादा खिलाफ़ी को लेकर हर रविवार एक मूर्ति गोल चक्कर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बिल्डर और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अफसरों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही हैं।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.