Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में समस्याओं का अंबार है। कुछ समस्याएं सोसायटी के अंदर हैं तो कुछ बाहर सड़कों पर है। यहां रहने वाले निवासी अपने इस शहर को समस्याओं का शहर कहने लगे हैं। निवासियों का कहना है कि अब एक बड़ी समस्या उनके सामने आकर खड़ी हो गई है। जिससे यहां रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। दरअसल, वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख के यथार्थ हॉस्पिटल से लेकर ऐस सिटी सड़कों पर गड्ढें हो गए हैं। लोगों का सड़कों पर चलना दुभर हो गया।
ग्रेनो प्राधिकरण से लगाई गुहार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक ओर जहां यशस्वी मुख्यमंत्री योगी गड्ढा मुक्त और गंदगी मुक्त उत्तर प्रदेश का मुहिम चलाए हुए हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख क्षेत्र के यथार्थ हॉस्पिटल से लेकर ऐस सिटी तक जाने वाली सड़क पर कई जगह हुए गड्ढों से लोग परेशान हैं। सड़क किनारे गंदगी होने से बदबू फैल रही है। जिसकी वजह से इस रूट पर पड़ने वाली राजहंस, देविका, ट्राइडेंट, पैरामाउंट, स्टेलर जीवन और ऐस सिटी सोसायटी के निवासियों का बुरा हाल है। निवासियों ने इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है।
बुजुर्ग और बच्चे हो रहे चोटिल
नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दूबे (देविका सोसायटी निवासी) ने बताया कि सड़क पर आए दिन बुजुर्ग और बच्चे चोटिल होते हैं। सड़क पर आप टहल नहीं सकते क्योंकि जगह-जगह गड्ढे हैं। सड़क किनारे गंदगी होने से पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी और स्वास्थ्य विभाग से यहां नियमित सफाई और गड्ढों को भरकर सड़क को ठीक करने की गुहार लगाई है।