Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा में की एक नामी हाउसिंग सोसाइटी में 48 घंटे से ज्यादा समय के बाद बिजली आई है। 48 घंटे से ज्यादा दौरान निवासियों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात को सोसाइटी में बिजली गुल हो गई थी और सोमवार की सुबह बिजली है। इस दौरान सोसाइटी के निवासी पलायन करने के लिए मजबूर हो गए। सोसायटी के निवासियों ने रिश्तेदारों और होटलों में अपनी रात गुजारी है।
शुक्रवार की देर रात से बिजली थी गुल
यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन-2 हाउसिंग सोसायटी का है। इस सोसाइटी में 1800 से ज्यादा परिवार रहते हैं। पंचशील ग्रीन-2 हाउसिंग सोसाइटी में शुक्रवार की देर रात को आग लग गई। इसके बाद सोसाइटी में बिजली गुल हो गई। बिल्डर और एनपीसीएल की इतनी बड़ी लापरवाही थी कि 48 घंटे से ज्यादा सोसाइटी में बिजली गुल रही। इस दौरान निवासियों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोसाइटी में बिजली नहीं होने के कारण पानी की समस्या भी बढ़ गई।
होटल और रिश्तेदारों के घर रात गुजारी
सोसाइटी के निवासी आलोक ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को आग लगने के बाद सोसाइटी में बिजली गुल हो गई थी। जिसकी वजह से 13 टावर में रहने 1800 परिवार परेशान हो गए। शुक्रवार की देर रात को सोसाइटी के पैनल में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि 5 टावर में डीजी के माध्यम से बिजली दी जा रही थी, लेकिन बाकी टावर में बिजली नहीं थी। सोसायटी के 8 टावर में 48 घंटे से ज्यादा तक बिजली गुल रही। जिसकी वजह से सोसाइटी में सोसाइटी में चारों तरफ हाहाकार मच गया। निवासी बिजली और पानी ना मिलने के कारण परेशान हो गए। मजबूरी में लोगों को सोसाइटी से पलायन कर होटल और रिश्तेदारों के घर अपनी रात गुजारनी पड़ी।
डीएम सुहास एलवाई ने की मदद
निवासियों ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से की। सुहास एलवाई ने उनकी मदद की है। शिकायत करने के बाद डीएम ने दादरी एसडीएम को सोसाइटी में भेजा और मदद दिलवाई। लोगों का कहना है कि अगर सुहास एलवाई मदद नहीं करते तो शायद उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ होता। सोसाइटी में फिलहाल लाइट आई हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी दिक्कत है, जो आने वाले करीब 10-12 दिनों में ठीक होगी। यह दिक्कत एनपीसीएल द्वारा ठीक की जानी है।
सोसाइटी में इस वजह से लगी थी आग
निवासियों ने बताया कि पंचशील बिल्डर द्वारा आग को बुझाने के उपकरण ठीक से काम नहीं करते है। जिसकी वजह से बेसमेंट में आग लग गई थी। बेसमेंट में आग लगने के बाद इलेक्ट्रॉनिक पैनल ने आग पकड़ ली और सोसाइटी से बिजली गुल हो गई। सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि सोसाइटी में 48 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही और बिल्डर ने अपनी लापरवाही दिखाई। अगर बिल्डर की नींद खुल जाती तो शायद इतनी बड़ी समस्या पैदा ना होती। इस पर जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को पंचशील बिल्डर के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।