बिल्डरों से परेशान निवासियों ने की बैठक, कहा- अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों का कोई फायदा नहीं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिल्डरों से परेशान निवासियों ने की बैठक, कहा- अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों का कोई फायदा नहीं

बिल्डरों से परेशान निवासियों ने की बैठक, कहा- अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों का कोई फायदा नहीं

Tricity Today | बिल्डरों से परेशान निवासियों ने की बैठक

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैकड़ों सोसाइटी है, जिसमें लाखों लोग निवास करते हैं। इसमें से आधे से ज्यादा ऐसी सोसाइटी है, जिसमें निवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है, लेकिन उनको मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर रविवार को नेफोवा ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों निवासी मौजूद रहे।

नेफोवा के साथ की बैठक
बिल्डरों से परेशान निवासियों की नेफोवा के नेतृत्व में श्रीराधा स्काई गार्डन और फ्रेंच अपार्टमेंट में बैठक हुई। दोनों ही सोसायटी में बुनियादी सुविधाएं ना के बराबर है। ना लिफ्ट सही से काम करता है और ना ही इंटरकॉम है। ना कचरा उठाने की व्यवस्था है और ना ही बेसमेंट पार्किंग ढंग से बना है। ऊपर से बेसमेंट में पानी लगातार गिरता रहता है जिसके कारण कहीं शाहबेरी में बिल्डिंग गिरने जैसी समस्या यहां भी ना उत्पन्न हो जाए। लोग बुरी तरह परेशान हैं, लेकिन बिल्डर सुनने को तैयार नहीं। लोगों ने कहा कि जिले में अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों का कोई फायदा नहीं है।

अथॉरिटी और जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं
नेफोवा के साथ बैठक में लोगों ने बताया कि उनकी समस्याएं के समाधान के लिए ना तो अथॉरिटी और ना ही जनप्रतिनिधि गंभीर हैं। बैठक में तय हुआ कि सड़क से लेकर कोर्ट तक तमाम मुद्दों को एकजुट होकर उठाएंगे और उनके हल के लिए दबाव बनाएंगे। बैठक में नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि घबराने और डरने की किसी से जरुरत नहीं है, सभी निवासी एकजुट होकर अपनी परेशानियों के लिए सामने आएं। सच की लड़ाई की जीत निश्चित है। 

यह लोग मौजूद रहे
बैठक में राधा स्काई गार्डन से मुकेश, सतवीर, पीयूष, नीलम और मनीष मौजूद रहे। दूसरी ओर, फ्रेंच अपार्टमेंट से जयनंद पाल, धनंजय, कमलेश, दिनेश, विनीत, प्रशांत और आदर्श मौजूद रहे। नेफोवा के वरिष्ठ सदस्य दीपांकर कुमार, गौरव पटेल राहुल गर्ग, अजय सिंह, सुनील सचदेवा औरविनीत गुप्ता समेत काफी घर खरीदारों ने अपनी समस्याएं बताई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.