Greater Noida West : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के थाना लक्ष्मण झूला के घाट पर गंगा नदी में नोएडा के साहिल गुप्ता और पीलीभीत की नेहा डूब गए थे। रविवार को डूबने के बाद उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) और एसडीआरएफ (SDRF) टीम उनकी तलाश रही थी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। एसडीआरएफ ने साहिल का शव पशुलोक बैराज से बरामद किया। जबकि नेहा का शव जानकी पुल परमार्थ घाट के पास से बरामद हुआ है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। एसडीआरएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा है।
नेहा एसबीआई में थी, साहिल छात्र
रविवार को थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट पर तेज लहरों के बीच युवती समेत दो पर्यटक गायब हो गए। पर्यटकों को डूबते हुए देख राफ्टिंग गाइड उनको बचाने गंगा में कूद गए। राफ्टिंग गाइड ने दो पर्यटकों को बचा लिया और चार पर्यटक खुद ही गंगा की लहरों से सुरक्षित बाहर निकल आए। जबकि नेहा और साहिल का कुछ पता नहीं लग पाया था। पुलिस ने बताया कि नेहा एसबीआई में कार्यरत थी, जबकि साहिल छात्र था।
कब और कैसे हुई घटना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को नोएडा से आठ लोगों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। ये सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाने गए थे। दोपहर करीब 12:30 बजे नहाते समय छह पर्यटक गंगा में डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अंकुर आनंद (29 वर्ष) निवासी जगदीशपुर भागलपुर, चाहत (27 वर्ष),श्रेया (17 वर्ष), साक्षी कुमारी (29 वर्ष) निवासी सेक्टर- 74 नोएडा, उत्तर प्रदेश को डूबने से बचा लिया।
पुलिस और एनडीआरएफ टीम तलाश में जुटी
इन पर्यटकों में साक्षी की हालत खराब होने पर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया। जबकि तीन को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया था। इस घटना में नेहा (29 वर्ष) निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता (25 वर्ष) निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश गंगा में डूबकर लापता हो गए। जिनकी पुलिस और एनडीआरएफ टीम तलाश कर रही थी।