नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 6 खिलाड़ियों ने जीते मेडल, नोएडा का नाम किया रोशन

गर्व की बात : नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 6 खिलाड़ियों ने जीते मेडल, नोएडा का नाम किया रोशन

नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 6 खिलाड़ियों ने जीते मेडल, नोएडा का नाम किया रोशन

Tricity Today | खिलाड़ियों ने जीते मेडल

Greater Noida News : जिले के 6 खिलाड़ियों ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में पदक जीते हैं। खिलाड़ियों ने पदक जीत पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। International Shotokan Karate-Do Kanninjuku Federation (SCKFI) द्वारा गोवा के कैंपल स्टेडियम में नेशनल कराटे चैंपियनशिप आयोजन किया गया।

6 खिलाड़ियों ने पदक जीते
बीते 23 और 24 दिसंबर को 11th नेशनल कराटे चैंपियनशिप खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से अविनाश कराटे अकादमी के 6 खिलाड़ियों ने पदक जीते। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भरत शर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता की शुरुआत World Karate Federation के टेक्निकल सदस्य और मुख्य अतिथि भरत शर्मा ने अपने आशीर्वचनों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

पदक जीते खिलाड़ियों की सूची
वैदिक शाह (गोल्ड पदक)
पार्थ जैन (गोल्ड पदक)
मोनिका नाथ (गोल्ड मेडल)
आराध्या शुक्ला (गोल्ड पदक)
दक्षिश (सिल्वर मेडल)
सर्वज्ञ राय (सिल्वर मेडल)

खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
नेशनल कराटे चैंपियनशिप नोएडा के छह खिलाड़ियों ने जीत हासिल की है। जिसमें वैदिक शाह, पार्थ जैन, नैनिका नाथ, आराध्या शुक्ला ने गोल्ड मेडल और दक्षिश, सर्वज्ञ राय ने सिल्वर मेडल हासिल किया। मुख्य अतिथि भरत शर्मा ने कहा कि क्रिकेट के बाद अगर कोई खेल प्रसिद्ध है तो सिर्फ कराटे ही है। खिलाड़ियों के कोच अविनाश राय ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.