गौर सिटी-2 में बच्चे को डसा, निवासियों में दहशत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सांप का आतंक : गौर सिटी-2 में बच्चे को डसा, निवासियों में दहशत

गौर सिटी-2 में बच्चे को डसा, निवासियों में दहशत

AI Generated | Symbolic Image

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है रविवार शाम सोसाइटी के अंदर खेल रहे एक बच्चे को सांप ने डस लिया। घटना गौर सिटी-2 के 14 एवेन्यू में हुई, जहां बच्चा टेनिस कोर्ट के पास खेल रहा था। घटना के बाद निवासियों में काफी रोष है। वहीं, बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मेंटेंनेस प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई की मांग
निवासियों के अनुसार बच्चा अपनी गेंद लेने के लिए झाड़ियों के पास गया। जहां एक सांप छिपा हुआ था। अचानक सांप ने बच्चे के पैर पर डस लिया। जिससे बच्चा चीखते हुए रो पड़ा। परिवार के लोगों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। बताया जा रहा है कि डसने के बाद बच्चा खतरे से बाहर है। इस घटना ने पूरी सोसाइटी में दहशत फैला दी है। स्थानीय निवासी दीपक चौहान ने बताया कि सोसाइटी के मेंटेंनेस प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता
निवासियों ने मेंटेनेंस टीम से सोसाइटी में व्यापक सफाई अभियान चलाने और सांपों को पकड़ने की मांग की है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। यह घटना एक बार फिर से शहरी क्षेत्रों में वन्यजीवों के बढ़ते हमले और पर्यावरण संतुलन के बिगड़ने की ओर इशारा करती है।

अन्य खबरे