पिता कर रहे थे वर्क फ्रॉम हॉम, बेटे की लाश देखकर लगा सदमा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हादसा : पिता कर रहे थे वर्क फ्रॉम हॉम, बेटे की लाश देखकर लगा सदमा

पिता कर रहे थे वर्क फ्रॉम हॉम, बेटे की लाश देखकर लगा सदमा

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशन्स सोसायटी में शुक्रवार दोपहर एक 14 वर्षीय किशोर की फ्लैट की बालकनी से नीचे गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। 14वीं मंजिल से नीचे गिरने पर किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय किशोर के पिता फ्लैट के दूसरे कमरे में वर्क फ्रॉक हॉम के दौरान काम कर रहे थे। तेज आवाज सुनकर वह बाहर निकले तो उन्होंने बालकनी में बेटे को नहीं पाया। जब उन्होंने बालकनी से नीचे की तरफ देखा तो बेटे की लाश पड़ी थी जिसे देखकर वह सहम गए। 

जानिए कैसे हुआ हादसा 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में पैरामाउंट इमोशन्स सोसायटी है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले परितोष वर्मा अपने परिवार के साथ सोसायटी के बी टावर के फ्लैट नंबर 1403 में रहते हैं। उनका फ्लैट टावर की 14वीं मंजिल पर है। वह एक निजी संस्थान में काम करते हैं। बालकनी में लगी रेलिंग की ऊंचाई चार फीट बताई जा रही है। मृतक के पिता वर्क फ्रॉम हॉम कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर उनका 14 वर्षीय बेटा प्रांशु फ्लैट में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बालकनी में पहुंच गया। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में पीड़ित परिवार ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोसायटी के लोगों ने बताया कि प्रांशु सातवीं कक्षा का छात्र था। 

पोस्टमार्टम से किया इनकार
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया। सोसायटी के लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार देर शाम शव को सेक्टर 94 स्थित श्मशान घाट ले गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पूरी सोसायटी में सन्नाटा छाया हुआ है। 

अब तक दर्जनों बच्चों की हुई मौत 
जिले में इस तरह बालकनी से गिरकर मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दर्जनों बच्चों की इस तरह मौत हो चुकी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती है। सोसायटी के लोगों ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अब बालकनी को लोहे की जाली से कवर कराना शुरू कर दिया है। अब सोसायटी में बालकनी कवर किए काफी फ्लैट दिख जाते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.