पार्क में टहल रहे बुजुर्ग पर किया अटैक, काट लिया...

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऊंट का आतंक : पार्क में टहल रहे बुजुर्ग पर किया अटैक, काट लिया...

पार्क में टहल रहे बुजुर्ग पर किया अटैक, काट लिया...

Tricity Today | ऊंट ने किया बुजुर्ग पर अटैक

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां आवारा कुत्तों के बाद अब  एक सोसाइटी के पास पार्क में सुबह के समय टहल रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर ऊंट ने हमला कर दिया। पार्क में टहल रहे कई लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला
मामला गौर सौन्दर्यम सोसायटी के एक टावर में रह रहे कमल दत्त शर्मा का है। 72 वर्षीय कमल सुबह के समय पार्क में टहल रहे थे। इस दौरान ऊंट ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाकर मदद के लिए गुहार लगाई। ऊंट ने उनके कान और हाथ पर काट लिया। ऊंट के हमले के कारण बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए । उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने घाव को देखकर दोनों कानों पर टांके लगाए है। बड़ा प्रश्न यह उठता है कि ऊंट आया कहां से, इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल है। पहले सिर्फ आवारा कुत्तों और गाय का खौफ था लेकिन अब लोगों को ऊंट से भी सतर्क रहना पड़ेगा।

ऊंट के मालिक की हो रही तलाश
इस संबंध में एओए और परिजनों ने ऊंट के मालिक की तलाश के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।

अन्य खबरे