रक्षा एडेला सोसाइटी के एक फ्लैट से गायब हुआ कीमती सामान, जांच में जुटी पुलिस

गौर सिटी-2 में चोरी : रक्षा एडेला सोसाइटी के एक फ्लैट से गायब हुआ कीमती सामान, जांच में जुटी पुलिस

रक्षा एडेला सोसाइटी के एक फ्लैट से गायब हुआ कीमती सामान, जांच में जुटी पुलिस

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida West News : गौर सिटी-2 स्थित की एडेला सोसाइटी में चोरी का एक मामला सामने आया है। यहां वीरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ इस फ्लैट में रहते हैं। विरेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में नैनीताल घूमने गए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्हें घर में चोरी की घटना का पता चला। घर का बालकनी दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था, और अंदर से कीमती सामान गायब था। पीड़ित ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

15 हजार की नगदी, गहने और लेपटॉप चोरी
जानकारी के अनुसार, पीडित वीरेंद्र कुमार के फ्लैट की अलमारी से 15 हजार रुपये, एक लैपटॉप, सोने-चांदी के गहने और चेक बुक जैसी वस्तुएं चोरी हो गई थीं। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अब पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में संबंधित थाना पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी के इस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों का जल्द ही पता लगाया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.