एक-एक बूंद जल के लिए भटक रहे पंचशील सोसाइटी के निवासी, बाल्टी लेकर कर रहे अपने नंबर का इंतजार, Video

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी के लिए त्राहिमाम : एक-एक बूंद जल के लिए भटक रहे पंचशील सोसाइटी के निवासी, बाल्टी लेकर कर रहे अपने नंबर का इंतजार, Video

एक-एक बूंद जल के लिए भटक रहे पंचशील सोसाइटी के निवासी, बाल्टी लेकर कर रहे अपने नंबर का इंतजार, Video

Tricity Today | बाल्टी लेकर निवासी कर रहे अपने नंबर का इंतजार

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट में पानी का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसाइटी में पिछले 4 दिनों से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि निवासी पानी के लिए मारे-मारे घूम रहे हैं। एक बाल्टी पानी के लिए लोग लाइन लगाकर पानी के टैंकर के सामने अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसाइटी के निवासी एक बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने को मजबूर है। पानी की समस्या का समाधान करने में विभाग नाकाम
दो साल पहले ग्रेटर नोएडा में पानी की समस्या को सुलझाने के लिए एक अलग विभाग का गठन किया गया था। इस विभाग का उद्देश्य था कि शहर में पानी की कमी न हो, लेकिन यह विभाग भी इस समस्या का समाधान करने में नाकाम साबित हो रहा है। इस विभाग में जीएम से लेकर सहायक प्रबंधक और प्रैक्टिकल सुपरवाइजर समेत सैकड़ों लोगों का स्टाफ है। उसके बावजूद पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की समस्या सबसे गंभीर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की समस्या ने सबसे विकराल रूप धारण कर लिया है। इस क्षेत्र में आए दिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पानी की टेबल के मोटर खराब पड़ी रहती है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की सप्लाई की कोई और व्यवस्था नहीं है। अभी तक गंगाजल की पाइपलाइनें डाली नहीं गई हैं और न ही अंडरग्राउंड रिजर्वायर (UGR) बने हैं। इस कारण इस बड़े क्षेत्र को भारी पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।

ईस्ट में भी ऐसा हाल
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में रहने वाले सुनील प्रधान ने बताया कि पिछले दो दिनों से उनके सेक्टर में पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। पूरे इलाके में पानी की कमी का संकट छाया हुआ है और इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के निवासी और व्यापार मंडल के सदस्य इस विकट स्थिति से बहुत परेशान हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों से अपील की है कि वे इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें। लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में पानी की कमी ने भारी अवरोध पैदा कर दिया है और इसे तुरंत हल करने की जरूरत है।  निवासियों का कहना है कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक शहर परेशान रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.