Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज 14 अगस्त (बुधवार) की दोपहर 2:30 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बड़ा एक्शन होने जा रहा है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक चिट्ठी पुलिस को भेजी गई है और 2:30 बजे पुलिस फोर्स की मांग की गई है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति और चार मूर्ति गोल चक्कर के पास सभी अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जितनी भी अवैध रेहड़ी और पटरी लगती है, उन सभी को हटाने का काम किया जाएगा।
विधायक तेजपाल नागर ने उठाया था मुद्दा
ग्रेटर नोएडा वरिष्ठ प्रबंधक (अर्बन सर्विस) मनोज कुमार ने बिसरख के एसीपी को तत्काल पत्र लिखा है। उन्होंने चिट्ठी बिसरख कोतवाली में भेज दी है। मनोज कुमार ने बताया कि दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हो अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। इसको लेकर विधायक की तरफ से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लेटर आया और कार्यवाही की मांग की गई।
2:30 बजे चलेगा बुलडोजर
इस पर प्राधिकरण ने ध्यान दिया। अब इस पर एक्शन हो रहा है। मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर 2:30 बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति गोल चक्कर, एक मूर्ति गोल चक्कर और गौर सिटी के आसपास सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जितनी भी वहां पर अवैध रेहड़ी और पटरी लगती है, सबको हटाने का काम किया जाएगा। इसके लिए बिसरख कोतवाली से पुलिस फोर्स मांगी गई है।