Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज-2 सोसाइटी (Eco Village-2 Society) में पिछले सप्ताह फैली बीमारी का कारण सामने आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है कि सीवर का पानी पेयजल में मिलने से यह बीमारी फैली। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है।
इस वजह से फैली बीमारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सोसाइटी में 300 से अधिक लोग दस्त, उल्टी और बुखार से पीड़ित हुए थे। इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यहां से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। एक नमूना निजी प्रयोगशाला को और दूसरा नोएडा प्राधिकरण को भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक उन्हें केवल निजी प्रयोगशाला की रिपोर्ट ही मिली है। इस रिपोर्ट में पानी में ई-कोलाई बैक्टीरिया की मौजूदगी पाई गई है। यह बैक्टीरिया आमतौर पर तभी पानी में मिलता है जब पेयजल लाइन में लीकेज के कारण सीवर का पानी उसमें मिल जाता है।
निवासियों को बरतनी होगी सावधानी
स्वास्थ्य विभाग ने सोसाइटी के निवासियों से सावधानी बरतने और केवल उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी है। साथ ही, विभाग ने सोसाइटी में एक विशेष चिकित्सा शिविर लगाने का भी निर्णय लिया है, जहां निवासियों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।