ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवती घायल

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवती घायल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवती घायल

Tricity Today | स्कूटी सवार युवती घायल

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा के पश्चिमी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है, जिसमें एक स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना गौर सिटी 2 के निकट 16 एवेन्यू के बाहर हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

ये है पूरा मामला 
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, युवती स्कूटी पर सवार थी, जब अचानक एक भयानक हादसा घटित हुआ। हादसे के समय महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद गवाहों ने बताया कि दुर्घटना तेज गति और लापरवाही के कारण हुई प्रतीत होती है। घायल युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताया है।

आगे की कार्रवाई
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने की संभावना है। घायल युवती के परिवार को भी सूचित किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.