7 एवेन्यू के मार्केट में एक साल से अंजान शख्स कर रहा हमला, भयभीत हैं दुकानदार

Greater Noida West News : 7 एवेन्यू के मार्केट में एक साल से अंजान शख्स कर रहा हमला, भयभीत हैं दुकानदार

7 एवेन्यू के मार्केट में एक साल से अंजान शख्स कर रहा हमला, भयभीत हैं दुकानदार

Tricity Today | गौर सिटी वन

Greater Noida : गौर सिटी वन में पिछले एक साल से मार्केट में ऊपर फ्लैटों से सामान फेंका जा रहा है। लोगों ने मेंटेनेस को बहुत बार शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाने से दुकानदार और ग्राहक परेशान हैं। गौर सिटी वन के 7 एवेन्यू में रोड की तरफ बने फ्लैट के नीचे मार्केट है। उसमें कई सारी दुकानें हैं। शाम के समय वहां काफी लोग आते हैं। वहां काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे में फ्लैटों से गमले, डंबल, कांच की बोतलें जैसे सामान नीचे फेंके जा रहे हैं। इससे लोगों के चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। कई बार लोग बाल-बाल बचे हैं। दुकानदारों की शिकायत है कि मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोग भी कोई समाधान नहीं निकल पा रहे हैं। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
लड़का डरकर काम छोड़ गया
दुकान नंबर 21 में काम करने वाले विकास ने बताया कि सूरज नाम का एक लड़का वहां पर काम करने आया था। वह वहां काम कर रहा था और उसके कंधे के ऊपर किसी फ्लैट से कांच की बोतल गिरी। इसमें वह बाल-बाल बच गया। अगर बोतल उसके सिर पर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस हमले के बाद से ही वह डर गया और काम छोड़कर चला गया।

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
दुकान नंबर 20 के मालिक मोहित ने बताया कि उनकी दुकान आठ नौ महीने से यहां है। तब से कभी कूड़ा कचरा, कभी पानी, कभी बच्चों के डायपर तो कभी सब्जी के छिलके फेंके जाते हैं। उन्होंने इस बारे में कई बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से शिकायत की। लेकिन, वहां से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने मेंटेनेंस को लिखित में एप्लीकेशन भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह दुकान नंबर 24 में काम करने वाले कामरान खान का कहना है कि वह दुकान के बाहर झाड़ू लगा रहा था। तभी ऊपर से एकदम उसके पैरों के पास एक गमला गिरा। इसमें वह बाल-बाल बच गया।

एक साल बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं
दुकान नंबर 5 के मालिक विवेक ने बताया कि वह लगभग यहां एक साल से हैं। तभी से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। कभी ऊपर से बर्तन फेंके जाते हैं, कभी कांच, कभी एसी का कंपरेसर तो कभी पानी फेंका जाता है। लेकिन, मेंटेनेंस के पास बार-बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं निकला।

क्या कहते हैं मेंटेनेंस मैनेजर
इन घटनाओं के बाबत सिक्योरिटी सुपरवाइजर भागीरथ ने बताया कि काफी समय से हमारे पास लोगों की शिकायतें आ रही हैं। लेकिन, हम कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि हमें नहीं पता कि चीजें कहां से और किस फ्लैट से आ रही हैं। 7 एवेन्यू के मेंटेनेंस मैनेजर श्याम प्रकाश ने बताया कि हमने इस मामले की कई बार गौर सिटी वन के हेड ऑफिस को ई-मेल कर सूचना दी है। हम जल्दी ही मार्केट में कैमरे लगाने वाले हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.