Tricity Today | सब्जी की अवैध रेहड़ी
Greater Noida West : मंगलवार को दोबारा से पंचशील ग्रीन्स-1 हाउसिंग सोसाइटी के बाहर कुछ लोग सब्जी की अवैध रेहड़ी लगा रहे है। सूचना मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। जब प्राधिकरण के कर्मचारियों ने अवैध सब्जी बाजार हटाने के लिए बोला तो उल्टा उनपर लोग गर्म हो गए। बड़ी बात यह है कि इस घटना के दौरान पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस हाथ में हाथ बांधे खड़ी रही।क्या है पूरा मामलाग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 सोसाइटी के बाहर कोई स्थानीय नेता अवैध बाजार लगवाता है। इसको हटाने के लिए प्राधिकरण की टीम पहुंची तो हटाने नहीं दिया। बिसरख पुलिस टीम के सामने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए दबगों ने मना कर दिया। @noidapolice @rituias2003 @OfficialGNIDA pic.twitter.com/GuknKQ1kf9
— Tricity Today (@tricitytoday) May 16, 2023