Social Media | लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में निवासी बाल्टी में भरकर ले जा रहे पानी
Greater Noida West : लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में शनिवार सुबह प्लंबर की लापरवाही ने लगभग 1500 निवासियों को मुश्किल में डाल दिया। पंप रूम में पानी ओवरफ्लो होने से मोटर पूरी तरह डूब गई। जिससे पानी की आपूर्ति ठप हो गई। इस वजह से लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। स्थिति संभालने के लिए सोसाइटी प्रशासन को पानी के टैंकर मंगवाने पड़े।
पंप रूम में पानी भरने से मोटर हुई बंद
पानी ओवरफ्लो होने के कारण पंप रूम में पानी जमा हो गया। मोटर डूब जाने से उसे चलाना संभव नहीं रहा, जिससे पूरी सोसाइटी में पानी की आपूर्ति रुक गई। इस घटना के बाद प्लंबर सोसाइटी से फरार हो गया। जिससे निवासियों की परेशानी और बढ़ गई। पानी की आपूर्ति बाधित होने से सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सुबह स्कूल और ऑफिस जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को अपनी मंजिलों से नीचे उतरकर पानी लाने के लिए लाइन में लगना पड़ा। कुछ निवासियों ने पानी खरीदकर मंगवाया, जबकि अन्य को टैंकर का सहारा लेना पड़ा।
मशीन लगाकर निकाला गया पानी
सोसाइटी प्रशासन ने तुरंत मशीन लगाकर पंप रूम से पानी निकालने का काम शुरू कराया। इसके बावजूद स्थिति सामान्य होने में काफी समय लगा। निवासियों ने इस समस्या को लेकर नाराजगी व्यक्त की और सोसाइटी के प्रबंधन से प्लंबर की लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की।
निवासियों में भरा गुस्सा
सोसाइटी के एक निवासी ने कहा, "सुबह-सुबह पानी की किल्लत से पूरा दिन खराब हो गया। बच्चों को स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।" वहीं एक अन्य निवासी ने सवाल उठाया कि प्लंबर की इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?