Tricity Today | गौर सिटी
Greater Noida West : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्ते को लेकर विवाद अब आम बात हो गई है। लेकिन, इस बार मामला थोड़ा टेढ़ा है। यहां पर लोग अब दो गुटों में बंट गए हैं। एक तरफ डॉग लवर हैं, तो दूसरी तरफ कुत्तों के अटैक (Dog Attacks) से परेशान लोग। आखिर, ऐसे हाईटेक शहर में कुत्ते को लेकर इतने बवाल क्यों हो रहे हैं? आपको बता दें कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा कुत्ते के बच्चे को ऊपर से नीचे फेंकता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही डॉग लवर गुस्से में हैं। मामले के बाद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की पीपल फॉर एनिमल्स संस्था (People for Animals organization) की एक महिला सदस्य ने बच्चे और उसके पेरेंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी संस्था ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर भी मुकदमा दर्ज कराया था। अब डॉग के अटैक से परेशान हुए लोगों का कहना है कि बच्चे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। यह मामला अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गर्माया हुआ है।