आम्रपाली लेजर पार्क में महिलाओं के साथ बच्चों ने दिया धरना, बोले- शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं 

समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : आम्रपाली लेजर पार्क में महिलाओं के साथ बच्चों ने दिया धरना, बोले- शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं 

आम्रपाली लेजर पार्क में महिलाओं के साथ बच्चों ने दिया धरना, बोले- शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं 

Tricity Today | आम्रपाली लेजर पार्क में महिलाओं के साथ बच्चों ने दिया धरना

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी के बच्चों ने सोमवार शाम करीब एक घंटे तक क्लब हाउस के बाहर धरना दिया। बच्चों ने आवारा कुत्तों और लिफ्ट फंसने की घटनाओं को लेकर विरोध जताया। आरोप है कि लिफ्ट में फंसने की वजह से कई बार बस भी छूट चुकी है। बार-बार शिकायत के बाद भी एओए समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं कर रहा है। 

दो टावर में रातभर बिजली गायब रही 
सोसायटी में बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या से भी लोग परेशान हैं। 2 दिन पहले दो टावरों में रातभर बिजली गायब रही थी। सोसायटी में बिजली भी बड़ी समस्या है। शुक्रवार और शनिवार की रात टावर बी और ई क्लस्टर में बिजली नहीं थी। एओए ने जेनरेटर से भी बिजली बैकअप नहीं दिया। दोनों टावर के निवासी रातभर गर्मी से परेशान रहे। एओए से जवाब मांगा गया तो बताया गया कि बिजली में खराबी के कारण ऐसा हुआ। 

लिफ्ट की खराबी बड़ी समस्या
वहीं, लिफ्ट में फंसने की समस्या भी लगातार सामने आ रही है। आए दिन लिफ्ट में बच्चे भी फंस रहे हैं। इस कारण कई बार बच्चों की स्कूल बस छूट गई। परेशान होकर बच्चों ने विरोध करने का फैसला किया। सोसायटी के टावर ए-5 निवासी विनीत वर्मा ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी बेटे को छोड़ने सोसायटी के गेट पर जा रही थीं। दोनों ने 13वीं मंजिल से लिफ्ट ली। जब लिफ्ट 11वीं मंजिल पर पहुंची तो अचानक लाइट चली गई। करीब 5 मिनट तक दोनों लिफ्ट में फंसे रहे। कोई अलार्म नहीं बजा। मोबाइल भी काम नहीं कर रहा था। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। फिर अचानक बिजली आ गई। इसके बाद लिफ्ट चौथी मंजिल पर पहुंची।

लावारिस कुत्तों का आतंक
सोसायटी में करीब एक हजार परिवार रहते हैं। आवारा कुत्तों की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। बच्चे अकेले बाहर नहीं जा सकते। रविवार शाम को भी एक बच्चा अकेला घूम रहा था तभी आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया, लेकिन पास में खड़े बच्चों ने कुत्ते को भगा दिया। डर की वजह से बच्चा खेलने की बजाय वापस टावर में चला गया।

बच्चों, निवासियों ने लगाए आरोप
सोमवार शाम छह से सात बजे के बीच सोसायटी के 50 से अधिक बच्चों ने समस्याओं को लेकर क्लब हाउस के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। बच्चों के साथ ही निवासियों ने एओए पर लापरवाही और काम न करने का आरोप लगाया है। 

एओए को लेकर स्थिति साफ नहीं
पिछले महीने सोसायटी के निवासियों ने जीबीएम बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाकर एओए को भंग कर दिया था। इस बारे में कोर्ट रिसीवर को भी जानकारी दी गई, लेकिन कोर्ट रिसीवर ने अभी तक सोसायटी को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में अभी एओए को लेकर स्थिति साफ नहीं है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.