Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पाम ओलंपिया सोसायटी में एक सितंबर को वीमन क्रिकेट चैंंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जहां सोसायटी की 44 महिलाएं क्रिकेट की पिच पर गेंद और बल्ले से प्रतिभा दिखाएंगी। चैंपियनशिप को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। कोलकाता की घटना की याद और महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा का संदेश देने के मकसद से टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
सोसायटी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा
टूर्नामेंट को लीड कर रहीं माही सिंह और निर्मला सिंह ने बताया कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। उस घटना की याद और महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा का संदेश देने के लिए सोसाइटी में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 44 महिलाओं की चार टीम बनाई गई हैं। एक टीम में 11 खिलाड़ी होंगी, लेकिन मैदान पर 10 खेलेंगी। चारों टीमें सीधे सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। उसमें जीत दर्ज करने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा। प्रत्येक मैच दस-दस ओवर का होगा। जो टेनिस की बॉल से खेले जाएंगे। उस दिन सोसाइटी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। विभिन्न स्टॉल के साथ-साथ म्यूजिक बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। सोसाइटी के निवासी चेतन, प्रशांत, जीत, किरण, अभिषेक, दिनेश आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
दिन में ऑफिस रात में अभ्यास
सोसायटी की महिलाओं में क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह हैं। 44 खिलाड़ियों में से अधिकांश नौकरीपेशा हैं। जो दिन में ऑफिस में काम करती है और रात में क्रिकेट का अभ्यास कर रही हैं। रात को साढ़े आठ बजे के बाद कोच की निगरानी में महिलाओं का अभ्यास शुरू होता है। पारुल समेत महिलाओं का कहना है कि नौकरी के बाद क्रिकेट खेलना मुश्किल है, लेकिन फिर भी इससे जुड़कर काफी खुश हैं।