Tricity Today | कोविड मरीजों के लिए 100 बेड बढ़ाए गए
गौतमबुद्ध नगर मे कोरोना का कहर जारी है। अस्पताल-ऑक्सीजन, बेड और इलाज के लिए जंग चल रही है। हालांकि जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा में स्थित जिम्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गयी है। फिलहाल जिम्स हॉस्पिटल में 250 बेड की क्षमता है। इसे बढ़ाकर 350 किया गया है। सोमवार, 10 मई को चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार इसका उद्घाटन करेंगे।
गौतम बुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कल सुबह 10.30 बजे इसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में प्रशासन-पुलिस एवं स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिम्स अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, एचसीएल फाउंडेशन और डॉक्टर्स फॉर यू संगठन के सहयोग से अस्पताल में बेड की संख्या को 250 से बढ़ाकर 350 किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज एवं सुचारू रूप से कामकाज के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण और लॉजिस्टिक्स एवं डॉक्टरों की टीम भी उपलब्ध कराया है। इसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ शामिल हैं। ये मरीजों की देखभाल के लिए 24 घंटे कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि जिम्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा में बढ़ाए गए 100 बेड का उद्घाटन सोमवार, 10 मई को सुबह 10.30 बजे चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार करेंगे।
&sp;