Greater Noida/Yamuna City : यमुना प्राधिकरण ने नई शिक्षा नीति पर काम करना शुरू कर दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत यमुना अथॉरिटी मार्च 2023 तक अधिसूचित एरिया में पड़ने वाले सभी 96 गांवों में कक्षा एक से लेकर 8 तक के प्राइमरी विद्यालयों को अभोदय स्कूल योजना के तहत मॉडल स्कूल बनाएगी। प्रत्येक स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने पर यमुना अथॉरिटी 98 लाख रुपए खर्च करेगी। इस तरह से 96 स्कूलों की कायापलट करने के लिए प्राधिकरण करीब 100 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।
पहले इन गांवों में होगा विकास
प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले प्रॉजेक्ट विभाग ने उन गांवों के स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए लिस्ट तैयार की है, जिन गांवों की जमीन पर अथॉरिटी शहर बसा रही है। इनमें तिरथली, चोरोली, जेवर खादर, नोएडा एयरपोर्ट की आर एडं आर साइट, जेवर बांगर, नीमका, पचोकरा, डूगरपुर रिलखा, अट्टा फतेहपुर, दनकौर, भट्टा, साबोता और मुस्तफाबाद आदि शामिल हैं।
ये सुविधाएं होंगी
इन गांवों में बनाए जाने वाले मॉडल स्कूलों में स्टाफ रूम, आधुनिक लाइब्रेरी, 50 कंप्यूटर लैब, साइस लैब, 20 कंप्यूटर की लैब, स्मार्ट क्लास रूम, प्ले ग्राउड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैडमिंटन कोर्ट, दिव्याग टॉयलेट, डाईनिंग सेट, किचन गार्डन और सिक्योरिटी गार्ड रूम समेत तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।