Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर में 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए सीईओ के आदेश के बाद राशि जारी की गई है। इस धनराशि का उपयोग सड़क निर्माण, सीवरेज सिस्टम, जलापूर्ति, ड्रेन और हरित क्षेत्र के विकास के लिए किया जाएगा। प्राधिकरण ने इन कार्यों के लिए कुल 14 टेंडर जारी की हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक माह के भीतर इन विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी।
कई गांवों का होगा विकास
आवासीय सेक्टर सिग्मा-2 में 60 मीटर चौड़ी सड़क के साथ सर्विस रोड और ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर दो करोड़ चार लाख रुपये खर्च होंगे। वर्तमान में सर्विस रोड के अभाव के कारण निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर रिक्रिएशन ग्रीन-6 में 24 मीटर चौड़ी सड़क, ड्रेन, सीवरेज सिस्टम और जलापूर्ति के लिए दो करोड़ 62 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देगी। इसके अलावा रूपवास, श्यौराजपुर, जौन समाना, भनौता, आमका, कैलाशपुर, वैदपुरा, सादोपुर, सादुल्लापुर, खोदना खुर्द और खोदना कलां गांवों के प्राथमिक विद्यालयों के नवीनीकरण के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
इन इलाकों में भी होंगे विकास कार्य
वहीं, सेक्टर फाई-4 में 80 मीटर चौड़ी पेरिफेरल रोड और उद्यान के विकास पर एक करोड़ 17 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। फाई-3 में गोलचक्कर और कोट स्केप नहर के बीच ग्रीन बेल्ट का विकास और सिविल कार्य किया जाएगा। तुस्याना गांव के 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। सेक्टर ओमीक्रोन-1 में 120.78 वर्गमीटर सुपर एरिया में चार मंजिला मकानों की मरम्मत और रखरखाव के लिए निविदा जारी की गई है। सादुल्लापुर गांव की आंतरिक सड़कों पर सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।