Tricity Today | रयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रोग्राम में 13 हजार राजदूतों ने लिया हिस्सा
Greater Noida News : तालकटोरा स्टेडियम में 17वें रयान इंटरनेशनल चिल्ड्रन फेस्टिवल का आयोजन किया गे। इसका भव्य समापन हुआ। जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान डॉ.ग्रेस पिंटो ने कहा, “पूरे आयोजन के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए हम अपने प्रभु यीशु मसीह के आभारी हैं। हमें खुशी है कि 13 हजार से अधिक युवा राजदूत इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से शामिल हुए।" बीते 17 दिसंबर को समापन दिवस पर रयान स्कूल ने अपना प्रदर्शन दिखाया। इस समारोह में अनेक दिग्गज लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की शोभा रवि किशन और मनोज तिवारी ने बढ़ाई।
ये दिग्गज लोग कार्यक्रम में आए
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईआरएस प्रधान आयुक्त आयकर रेनू अमिताभ, लेफ्टिनेंट जनरल आशीष रंजन प्रसाद, एडीसी (सेवानिवृत्त) ईशान भारद्वाज, जसलीन अहलूवालिया, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की प्रमुख ऋचा श्रीवास्तव, कथक डांसर और रास संस्थापक रोहित आनंद, संगीत चिकित्सक नैन्सी प्रसाद, सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर अनीता बाबू, देव दत्त, मुकेश शुक्ला, दीपक वर्मा, रचना गेरा और अखिल पुरी दिग्गज लोग मौजदू रहे। इस महोत्सव का उद्देश्य दुनियाभर के बच्चों को एक साथ आकर विचारों का आदान-प्रदान करने, संस्कृतियों के बारे में जानने और एक-दूसरे के प्रति सम्मान विकसित करने का अवसर प्रदान करना था।