गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत पूरे यूपी में 15 दिन की छुट्टियां, जानिए अब कब खुलेंगे स्कूल

आज की बड़ी खबर : गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत पूरे यूपी में 15 दिन की छुट्टियां, जानिए अब कब खुलेंगे स्कूल

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत पूरे यूपी में 15 दिन की छुट्टियां, जानिए अब कब खुलेंगे स्कूल

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत पूरे यूपी के स्कूलों में 15 दिनों के लिए छुट्टी हो गई है। इसका आदेश जारी हो गया है। आगामी 31 दिसंबर 2023 से सभी स्कूल बंद हो जाएंगे और उसके बाद 14 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। आदेश आया है कि पूरे यूपी में 15 जनवरी 2024 से स्कूल खुलेंगे। कड़ाके की ठंड की वजह योगी सरकार ने 15 दिनों के लिए सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों की छुट्टी कर दी है।

दिल्ली और राजस्थान में भी स्कूलों की छुट्टियां
आपको बता दें कि दिल्ली में 6 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहां पर भी ठंड के कारण यह फैसला लिया गया। दिल्ली के सीएम अरविन्द केरजीवाल ने यह फैसला लिया और आदेश जारी किया। दिल्ली में अब 8 जनवरी 2024 को स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा राजस्थान के स्कूलों भी छुट्टियां चल रही है। बीते 24 दिसंबर से ही सर्दी की छुट्टियां पड़ी और 5 जनवरी तक रहेंगी। अब राजस्थान में 6 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.