प्राधिकरण की जनसुनवाई में 18 शिकायतें मिलीं, सिर्फ दो का हुआ निस्तारण

ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण की जनसुनवाई में 18 शिकायतें मिलीं, सिर्फ दो का हुआ निस्तारण

प्राधिकरण की जनसुनवाई में 18 शिकायतें मिलीं, सिर्फ दो का हुआ निस्तारण

Social Media | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जनसुनवाई आयोजित की गई

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की तरफ से मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। इसमें कुल 18 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से भूलेख से जुड़ी चार, नियोजन की पांच, प्रोजेक्ट विभाग की पांच, आवासीय संपत्ति से दो, औद्योगिक विभाग से एक और 6 फीसदी आबादी से जुड़ी एक शिकायत आई। इनमें से 2 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतें नीतिगत निर्णयों से जुड़ी हुई हैं। 

उनका निस्तारण नियमानुसार शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण (CEO Narendra Bhooshan IAS) ने संबंधित विभागों को लंबित शिकायतें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। जन सुनवाई के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह व ओएसडी (बिल्डर) संतोष कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। लोगों की शिकायतों को निस्तारित किया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.