ग्रेटर नोएडा में 18 वर्षीय खुशी और 96 साल की शांति देवी ने दिया वोट, जानिए जिले का वर्तमान हाल

लोकसभा चुनाव 2024 : ग्रेटर नोएडा में 18 वर्षीय खुशी और 96 साल की शांति देवी ने दिया वोट, जानिए जिले का वर्तमान हाल

ग्रेटर नोएडा में 18 वर्षीय खुशी और 96 साल की शांति देवी ने दिया वोट, जानिए जिले का वर्तमान हाल

Tricity Today | खुशी और शांति देवी

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में तेजी के साथ मतदान हो रहा है। दोपहर 3:00 बजे तक जिले में 44 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। जिनमें से सबसे ज्यादा सिकंदराबाद में मतदान हो रहा है। ग्रेटर नोएडा में 18 साल की खुशी और 96 साल की शांति देवी ने वोट किया। खुशी अपने परिजनों के साथ वोट डालने आई तो दूसरी तरफ 96 साल की शांति देवी व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने के लिए परिजनों के साथ आई। 

ख़ुशी और शांति देवी का संदेश
इस दौरान खुशी ने कहा, "वोट देना हमारा अधिकार है। हमारे एक-एक वोट से सरकार बनती है। सभी युवाओं को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को अपने घर से निकलकर वोट देना चाहिए। सरकार बनाने में युवाओं का सबसे बड़ा हाथ होता है।" वहीं दूसरी ओर शांति देवी ने कहा, "वोट देते देते मेरी उम्र बीत गई। मुझे अच्छा लगता है कि मैं इस लोकतंत्र का हिस्सा बनती हूं। मैं चल नहीं पाती। बहू-बेटे के साथ मतदान करने के लिए आती हूं और सबको आना चाहिए।"

गौतमबुद्ध नगर में 3:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 40.02 प्रतिशत
दादरी : 43.94 प्रतिशत
जेवर : 44.4 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 48.64 प्रतिशत
खुर्जा : 47.07 प्रतिशत
कुल : 44.01 प्रतिशत

गौतमबुद्ध नगर में 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 32.46 प्रतिशत
दादरी : 36.43 प्रतिशत
जेवर : 37.22 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 39.71 प्रतिशत
खुर्जा : 37.69 प्रतिशत
कुल : 36.06 प्रतिशत

गौतमबुद्ध नगर में 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 21.3 प्रतिशत
दादरी : 24.80 प्रतिशत
जेवर : 25.87 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 27.17 प्रतिशत
खुर्जा : 26.22 प्रतिशत
कुल : 24.48 प्रतिशत

गौतमबुद्ध नगर में 09:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा : 10.15 प्रतिशत
दादरी : 12.12 प्रतिशत
जेवर : 12.96 प्रतिशत
सिकंदराबाद : 13.54 प्रतिशत
खुर्जा : 13.59 प्रतिशत
कुल : 12.08 प्रतिशत

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.