क्या आपने भी खरीदा फर्जी रेलवे टिकट, ई-टिकट बेचने के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा : क्या आपने भी खरीदा फर्जी रेलवे टिकट, ई-टिकट बेचने के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, जानिए पूरा मामला

क्या आपने भी खरीदा फर्जी रेलवे टिकट, ई-टिकट बेचने के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, जानिए पूरा मामला

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने कथित रूप से अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाले साइबर कैफे के दो संचालकों को दादरी से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एस के वर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर दादरी कस्बे में जीटी रोड पर साइबर कैफे चला रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

200 रुपए में बनाते थे फर्जी टिकट
उन्होंने बताया कि दोनों लोग निजी यूजर आईडी का इस्तेमाल कर रेलवे के ई-टिकट बनाते थे और लोगों से 200 रुपए अधिक लेकर उन्हें बेचते थे। वर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के साइबर प्रकोष्ठ द्वारा लगातार निगरानी रखकर यह मामला पकड़ में आया। मामले की अपराध शाखा और आरपीएफ ने विस्तार से जांच की और बृहस्पतिवार की रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 14 कथित अवैध ई-टिकट, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.