Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव 2023-24 की वोटिंग पूरी हो गई है। कुल 2114 में से 2030 मतदाताओं ने वोट दिया। जबकि 84 वकीलों ने मतदान का इस्तेमाल नहीं किया है। शाम 5:08 बजे तक मतदान हुआ। अंतिम वोट उत्कर्ष शर्मा ने डाला। अब थोड़ी देर बाद मतगणना करना शुरू हो जाएगी। रात तक परिणाम आ जाएंगे। अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार चुनाव 23 उम्मीदवारों के बीच है, जिनमें से पांच महिलाएं और 18 पुरुष हैं।
इन 8 पदों के लिए डाले जा रहे हैं वोट, 23 उम्मीदवार मैदान में
जिन 8 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं, उनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, सांस्कृतिक सचिव, सहसचिव प्रशासनिक, सहसचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष शामिल हैं। इसमें कुल 23 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं।
ये उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष पद : प्रमेन्द्र भाटी बिसरख, मनोज भाटी बोड़ाकी, उमेश भाटी देवटा और अलबेल सिंह भाटी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद : नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सैन और दीपक शर्मा
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद : सीमा नरेश चौहान और मुस्कान उर्फ महेंद्री
सचिव पद : रजत शर्मा चौड़ा, अजीत नागर, धीरेंद्र भाटी साकीपुर और उदाम सिंह खेड़ी
सांस्कृतिक सचिव पद : चंद्रकला उर्फ कशिश और ज्योति भाटी
सहसचिव प्रशासनिक पद : नवीन कुमार, रोहित करन और प्रवीण कुमार राठौर
सहसचिव पुस्तकालय पद : कोई नहीं
कोषाध्यक्ष पद : अंकित भाटी, नरेंद्र भाटी, ज्योति भड़ाना और मोहन सिंह मावी