ग्रेटर नोएडा में वीवो मोबाइल कंपनी पर लगा 25 लाख जुर्माना, फैला रही थी प्रदूषण

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में वीवो मोबाइल कंपनी पर लगा 25 लाख जुर्माना, फैला रही थी प्रदूषण

ग्रेटर नोएडा में वीवो मोबाइल कंपनी पर लगा 25 लाख जुर्माना, फैला रही थी प्रदूषण

Google Image | चाइनीज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो

Greater Noida : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UP Pollution Control Board) ने चाइनीज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो पर बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी पर ग्रेप का उल्लंघन करने का आरोप है। विवो मोबाइल कंपनी की निर्माणाधीन यूनिट पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रदूषण फैलाने के आरोप में कंपनी पर जुर्माना लगा है। इसके अलावा सेक्टर टेकजोन-4 में स्थित एक आवासीय परिसर और श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

प्रदूषण फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी राधे श्याम ने बताया, "अब गौतमबुद्ध नगर में ग्रेप के स्टेज तीन से जुड़े प्रतिबंध लागू हैं। सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है। प्रदूषण फैलाने वालों की निगरानी की जा रही है। जिन परिसरों में अब भी निर्माण चल रहा है, उन पर कार्रवाई की जा रही है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-24 में विवो इंडिया मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की नई यूनिट का निर्माण अब भी चल रहा था। कंपनी प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.