गाजियाबाद में 3 और गुरुग्राम में 11 नस्ल के कुत्ते बैन, प्रशासन ने जारी की लिस्ट

बड़ी खबर : गाजियाबाद में 3 और गुरुग्राम में 11 नस्ल के कुत्ते बैन, प्रशासन ने जारी की लिस्ट

गाजियाबाद में 3 और गुरुग्राम में 11 नस्ल के कुत्ते बैन, प्रशासन ने जारी की लिस्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Ghaziabad : पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद गाजियाबाद और गुरुग्राम में बड़ा फैसला लिया गया है। गाजियाबाद में 3 नस्ल के कुत्ते और गुरुग्राम में 11 नस्ल के पालतू कुत्ते पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा अगर यह प्रतिबंधित कुत्ते किसी के घर में मिले तो मालिक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एनसीआर में बढ़ा कुत्तों का आतंक
पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के आतंक के मामले काफी ज्यादा सामने आए हैं। करीब एक महीना पहले नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों ने एक मासूम बच्चे को निशाना बनाया था। जिसमें कुत्तों ने मासूम बच्चे की आंत को बाहर निकाल दिया था। इस घटना में मासूम बच्चे की काफी दर्दनाक मौत हुई थी। जिसके बाद नोएडा समेत पूरे एनसीआर में कुत्तों को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था।

नोएडा में 10,000 रुपए का जुर्माना
नोएडा में भी कुत्तों को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर किसी पालतू कुत्ते ने किसी व्यक्ति को काट लिया तो कुत्ते के मालिक को 10,000 रुपए का जुर्माना जमा करना होगा। इसके अलावा पीड़ित व्यक्ति का इलाज भी करवाना होगा। ऐसा ना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी कुत्तों के बढ़ते आतंक के कारण यह फैसला लिया गया है।

गाजियाबाद में इन कुत्तों पर बैन
  1. पिटबुल
  2. रॉटविलर
  3. डोगो अर्जेंटिनो
गुरुग्राम में इन कुत्तों पर बैन
  1. अमेरिकन पिटबुल टेरियर्स
  2. डोगो अर्जेंटिनो
  3. रॉटविलर 
  4. नीपोलिटन मास्टिफ
  5. बोअरबेल
  6. प्रेसा कैनारियो
  7. वुल्फ डॉग
  8. बैंडोग
  9. अमेरिकन बुलडॉग
  10. फिला ब्रासीलेरो 
  11. केन कोरसो

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.