Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के 3 दोस्तों की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के अलवर जिले में हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी से शव निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि कार में सवार अनूप और डॉक्टर निशान्त नोएडा के रहने वाले थे। जबकि, लालबाबू गाजियाबाद का निवासी था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से जयपुर की तरफ कार से जाते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि घने कोहरे की वजह से रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित पुलिया नंबर 140.2 पर साइड में खड़े एक पाइप से भरे ट्रक से गाड़ी टकरा गई। हादसे की शिकार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
फॉर्च्यूनर गाड़ी के परखच्चे उड़े
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि उत्तर प्रदेश नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तीनों लोग जयपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित पुलिया नंबर 140.2 पर हादसा हुआ। परिजनों को मामले की सूचना दी गई। तीनों को पिनान सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।