76 प्लॉट्स के लिए कल लॉन्च होंगी 3 नई स्कीम, एक ही छत तले मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

नोएडा एयरपोर्ट के पास : 76 प्लॉट्स के लिए कल लॉन्च होंगी 3 नई स्कीम, एक ही छत तले मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

76 प्लॉट्स के लिए कल लॉन्च होंगी 3 नई स्कीम, एक ही छत तले मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

Google Image | यमुना विकास प्राधिकरण

Greater Noida/Yamuna City : गौतमबुद्ध नगर के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना विकास प्राधिकरण 3 नई स्कीम निकलेगी। यह तीनों स्कीम 9 जून 2023 निकाली जाएगी। पहली स्कीम सेक्टर-28 में बसाए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में कुल 46 प्लाॅट अलग-अलग साईज के हैं। इसके अलावा दूसरी स्कीम डाटा पार्क की है, जिसमें 19 प्लाॅट शामिल किए गए हैं। तीसरी स्कीम संस्थागत की है और यह आवासीय सेक्टर 18-20 में निकाली जा रही है। संस्थागत स्कीम में दो नर्सरी स्कूल, दो नर्सिग होम, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एक हाॅस्पिटल, धार्मिक स्थल और वोकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए निकाली जा रही है। इस स्कीम में 11 प्लाॅट शामिल किए गए हैं। 

घर के पास मिलेगी सभी सुविधाएं
अधिकारियों ने बताया कि यमुना अथाॅरिटी के पास जमीन उपलब्ध है। आवासीय सेक्टर 18 और 20 में 21 हजार आवासीय प्लाॅट हैं। इन दोनों सेक्टरों में लोग बसने लगे हैं। सेक्टरों में बसने वाले लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए घर से दूर न जाना पड़े और इलाज भी सेक्टर में हो जाए। इसको ध्यान में रखते हुए अथाॅरिटी ने नर्सरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्सिग होम और हाॅस्पिटल की स्कीम निकाली है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.