ग्रेटर नोएडा की 40 आरडब्ल्यूए खोलेंगी सीईओ के खिलाफ मोर्चा, बड़े आंदोलन की चेतावनी

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा की 40 आरडब्ल्यूए खोलेंगी सीईओ के खिलाफ मोर्चा, बड़े आंदोलन की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा की 40 आरडब्ल्यूए खोलेंगी सीईओ के खिलाफ मोर्चा, बड़े आंदोलन की चेतावनी

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा की 40 आरडब्ल्यूए खोलेंगे सीईओ के खिलाफ मोर्चा

Greater Noida News : रविवार को फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा बैठक सेक्टर बीटा-1 दफ्तर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र टाइगर द्वारा की गई। जबकि संचालन की जिम्मेदारी दीपक कुमार भाटी ने निभाई। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 28 जुलाई 2024 को हुए सांकेतिक प्रदर्शन और ज्ञापन में रखी गई सात मांगों पर की गई चर्चा प्रमुख रही। प्रमुख मांगे पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी, गार्बेज पर चार्ज और ठेकेदारों के काम में लापरवाही आदि हैं।

अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी 
फेडरेशन ने 28 जुलाई को हुए सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही न होने पर 15 दिन बाद दोबारा अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी थी। अब 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सकारात्मक उत्तर न मिलने पर फेडरेशन ने 5 और दिन इंतजार करने का निर्णय लिया है। यदि इन 5 दिनों में भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो फेडरेशन की प्रबंध कार्यकारिणी सेक्टर और सोसायटियों में जाकर आमजन को बड़े आंदोलन के लिए तैयार करेगी और एक बड़ा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर करेगी।

प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
देवेंद्र टाइगर का कहना है, "फेडरेशन निरंतर सीईओ रवि कुमार एनजी और अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी वीएस से बैठक की मांग कर रहा था, लेकिन दोनों अधिकारियों द्वारा बैठक का समय स्थगित करना और आरडब्ल्यूए का अपमान करना अत्यंत निंदनीय है। इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से दोनों अधिकारियों के विरुद्ध लिखित रूप में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।"

बैठक में ये लोगे मौजूद रहे
बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बड़े आंदोलन की जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से सौंपी गई। इस बैठक में नीरज कौशिक, युधिष्ठिर शर्मा, रणजीत प्रधान, देवराज नागर, बिरेश बैंसला, आलोक नागर, शेरसिंह भाटी, अरविंद भाटी, आजाद अधाना, ऋषिपाल सिंह, अहलकार प्रधान, केपी नागर, बलराज हूण, लोकेश चौहान, दिनेश भाटी, परितोष भाटी, संजय कसाना, धर्मवीर मावी, डॉ.राकेश चपराना और सुधीर चौधरी उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.