नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेंगे 40 हजार फ्लैट्स, सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ें यह खबर

खुशखबरी : नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेंगे 40 हजार फ्लैट्स, सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ें यह खबर

नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेंगे 40 हजार फ्लैट्स, सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ें यह खबर

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट 40,000 फ्लैटों के निर्माण की योजना तैयार की है। प्राधिकरण ने इसके लिए सेक्टर-17, सेक्टर-18 और सेक्टर-22डी में 20 भूखंडों की ग्रुप हाउसिंग योजना लॉन्च कर दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है। जो 18 दिसंबर तक चलेगी।  
एयरपोर्ट के साथ यमुना सिटी में बढ़ेगी आबादी  
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल के अंत तक विमानों की उड़ानें शुरू होने की संभावना है। उड़ानों के शुरू होते ही यमुना सिटी में जनसंख्या में तेजी से वृद्धि होने का अनुमान है। अंतरराष्ट्रीय कंपनियां यहां अपनी यूनिट स्थापित करेंगी, जिससे हजारों रोजगार सृजित होंगे। आने वाले कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।  

ग्रुप हाउसिंग के लिए तीन प्रमुख सेक्टर चिन्हित  
योजना के तहत छोटे और बड़े आकार के भूखंड शामिल किए गए हैं। सेक्टर-17 में 6, सेक्टर-18 में 5 और सेक्टर-22डी में 9 भूखंड आवंटित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। योजना से संबंधित सभी विवरण यीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।  

ई-नीलामी के जरिए होगा आवंटन  
20 जनवरी को योजना के तहत ई-नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले बिल्डर को ही भूखंड आवंटित किए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि प्रत्येक भूखंड के लिए न्यूनतम तीन आवेदन जरूरी होंगे। यदि किसी भूखंड पर तीन से कम आवेदन मिलते हैं तो उस पर आवंटन नहीं होगा और प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।  

सेक्टर-24 में आवासीय भूखंड योजना भी जारी  
एयरपोर्ट के पास सेक्टर-24 में आवासीय भूखंड योजना पहले से जारी है। इस योजना के तहत 30 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। अब तक 62,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। दिसंबर में इस योजना का ड्रॉ निकाला जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग की आवंटन नीति में बदलाव किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.