गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 42 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिले में अब तक 85 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। इन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। जिले में कोविड-19 की वजह से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 42 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 85 मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न अस्पतालों में 717 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में संक्रमण के कुल 24,424 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 23,621 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 86 लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,96,791 लोगों के नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं।