43 दिन में 100 युवक सीख सकेंगे मोबाइल रिपेयर के गुर, ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी ने शुरू की खास पहल

अच्छी खबर : 43 दिन में 100 युवक सीख सकेंगे मोबाइल रिपेयर के गुर, ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी ने शुरू की खास पहल

43 दिन में 100 युवक सीख सकेंगे मोबाइल रिपेयर के गुर, ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी ने शुरू की खास पहल

Google Image | Symbolic Photo

  • - नोएडा आईटीआई, मेन रोड चिपियाना बुजुर्ग में खुला कौशल विकास केंद्र 
  • - ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ और ओएसडी ने सोमवार को किया शुभारंभ

 

Greater Noida News : युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की संयुक्त पहल से चौथा प्रशिक्षण केंद्र भी नोएडा आईटीआई, मेन रोड चिपियाना बुजुर्ग में सोमवार को शुरू हो गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली और ओएसडी सचिन कुमार सिंह ने इसका शुभारंभ किया। इस केंद्र में 100 युवक इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड में मोबाइल असेंबल टेक्नीशियन का 43 दिन में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। अब तक खुले चार केंद्रों में 740 युवक एक साथ प्रशिक्षण पा सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की कोशिशों से ग्रेटर नोएडा में कौशल विकास केंद्र खोले जा रहे हैं। सोमवार को चौथा कौशल विकास केंद्र नोएडा आईटीआई, मेन रोड चिपियाना बुजुर्ग में शुरू हुआ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली और ओएसडी सचिन कुमार सिंह ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। एसीईओ ने लैब का मुआयना किया। छात्रों से बातचीत की। उनसे परिचय पूछा। उद्योगों की जरूरत को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड की सभी तकनीकी ज्ञान हासिल करियर बनाने की सीख छात्रों को दी। 

एसीईओ ने केंद्र के प्रबंधन से भी बात की और छात्राओं को प्रशिक्षण दिलाने पर जोर देने को कहा है। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में छह कौशल विकास केंद्र बनने थे, जिसमें से चार शुरू हो चुके हैं। पहला केंद्र सेक्टर अल्फा वन के ट्रेडिक्स टॉवर में चल रहा है। इस केंद्र में एक बार में 100 छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

दूसरा केंद्र गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, मुबारकपुर में चल रहा है। इसमें टेलीकॉम ग्रेड में 230 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीसरा केंद्र नॉलेज पार्क थ्री में चल रहा है। इस केंद्र में ऑटोमोबाइल ग्रेड में 210 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अब चौथा केंद्र नोएडा आईटीआई, मेन रोड चिपियाना बुजुर्ग में सोमवार को शुरू हुआ है। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड में 100 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पांचवां केंद्र नॉलेज पार्क टू और छठां केंद्र इकोटेक में जल्द खोलने की तैयारी है। इस दौरान कौशल विकास केंद्र के प्रमुख संतोष उपाध्याय, एनएसडीसी के को-ऑर्डिनेटर अभिनव दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.