3 जून को लखनऊ में होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से 70,000 युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे
फूड प्रोसेसिंग, रोबोटिक्स, हेल्थ केयर की तरफ भी बढ़े ग्रेनो के कदम
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर के लिए आज की सबसे बड़ी खबर है। आने वाली 3 जून को लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है। जिसमें ग्रेटर नोएडा की 44 कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं। ये कंपनियां ग्रेटर नोएडा में करीब 8000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी और 70 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। दरअसल, पिछले कुछ महीनों के दौरान शहर में इन कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। अब यह सारी कंपनियां अपने उद्योग स्थापित करेंगी। इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए ग्रेटर नोएडा ने फूड प्रोसेसिंग, रोबोटिक्स, हेत्थकेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ा दिया है। इससे यहां निवेश और रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे।
देश-दुनिया की नामचीन कंपनियां कार्यक्रम में शामिल होंगी
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से प्रदेश सरकार आगामी 3 जून को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन कर रही है। जमीन लेकर अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने जा रहीं देश-विदेश की तमाम कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण एरिया में जमीन लेकर इकाई लगाने जा रहीं कंपनियां इसमें हिस्सा ले रहीं हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चंद्र ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से 44 कंपनियां इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहीं हैं। इनमें यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, शारदा हॉस्पिटल का ट्रॉमा सेंटर, इंद्र प्रस्थ गैस लिमिटेड, लुलु ग्रुप का फूड प्रोसेसिंग पार्क, प्रमुख रोबोटिक्स निर्माता कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी जैसी नामचीन कंपनियों शामिल हैं।
कोरिया, अरब और अमेरिकन कंपनी इंडस्ट्री लगाएंगी
ग्रेटर नोएडा कोरिया और कई अन्य देशों की कंपनियों के लिए औद्योगिक निवेश का गढ़ बन गया है। सैमक्वांग इंडिया लिमिटेड, स्टेरियोन इंडिया लिमिटेड, ड्रीम टेक इलेक्ट्रॉनिक्स और एलेनटेक इंडिया लिमिटेड जैसी विदेशी कंपनियां यहां बढ़-चढ़कर निवेश कर रहीं हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने अधीनस्थों के साथ बैठक की। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। प्राधिकरण ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाली इन कंपनियों की सूची शासन को भेज दी है। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली टॉप 10 कंपनियां
निवेश और रोजगार के द्वार खुलेंगे : सीईओ
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और मेरठ के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा, "औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगतार प्रयास कर रहा है। प्राधिकरण ने जिन कंपनियों को जमीन आवंटित की है, वे अपनी इकाई शीघ्र स्थापित कर सकें, इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है, ताकि रोजगार का सृजन हो। यहां के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सकें। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली कंपनियों की सूची शासन को भेज दी गई है। देश और विदेश की 44 कंपनियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। इन औद्योगिक इकाइयों में 8000 करोड रुपए का निवेश होगा। जिससे 70000 युवाओं को रोजगार मिलेंगे।"