दोपहर एक बजे तक 45.74 फीसदी वोट, रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा जिला

गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव : दोपहर एक बजे तक 45.74 फीसदी वोट, रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा जिला

दोपहर एक बजे तक 45.74 फीसदी वोट, रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा जिला

Social Media | गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव

गौतमबुद्ध नगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बंपर वोटिंग हो रही है। दोपहर 1:00 बजे तक का रुझान जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी कर दिया है। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक दोपहर 1:00 बजे तक 45.74% मतदान हो चुका है। अगर इसी रफ्तार से वोटिंग होती रही तो जिले में नया रिकॉर्ड कायम हो जाएगा। बिसरख और जेवर क्षेत्र के गांवों में तेजी के साथ वोट पड़ रहे हैं। दोपहर 11:00 बजे तक मिले रुझानों में जेवर क्षेत्र के गांव सबसे आगे चल रहे थे। अब पिछले 2 घंटों के दौरान बिसरख क्षेत्र के गांवों में तेजी के साथ मतदान हुआ है। लिहाजा, अब बिसरख क्षेत्र ने बढ़त बना ली है। 

गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि बिसरख क्षेत्र के गांवों में दोपहर 1:00 बजे तक 48.37% वोट डाले जा चुके हैं। दादरी में 41.75% और जेवर क्षेत्र में 47.11% वोट डाले गए हैं। आपको बता दें कि दूसरे चरण के तहत गौतमबुद्ध नगर में मतदान करवाया जा रहा है। सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ है और शाम 6:00 बजे तक चलेगा। जिले के 2,08,719 मतदाता जिला, क्षेत्र और ग्राम पंचायत सदस्यों सहित ग्राम प्रधान पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
 
आपको बता दें कि जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 11:00 बजे तक हुए 4 घंटे के मतदान में पूरे जिले में 32.01% वोट पड़े हैं। इनमें सबसे ज्यादा 34.90% वोट जेवर क्षेत्र के गांवों में डाले गए हैं। दादरी खंड विकास क्षेत्र के गांवों में 69.48% मतदान हुआ है। बिसरख क्षेत्र के गांवों में अब तक 31.66% मतदान हो चुका है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण के तहत मतदान करवाया जा रहा है। जिला पंचायत के पांच वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। 87 ग्राम पंचायत और 3 क्षेत्र पंचायत में 1,119 वार्डों के लिए मतदान करवाया जा रहा है।

9:00 बजे तक मतदान की स्थिति
क्षेत्र मतदान प्रतिशत
बिसरख 31.66
दादरी 29.48
जेवर 34.90
कुल प्रतिशत 32.01

11:00 बजे तक मतदान की स्थिति
क्षेत्र  मतदान प्रतिशत
बिसरख 31.66
दादरी 29.48
जेवर 34.90
कुल प्रतिशत 32.01

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.