नोएडा एयरपोर्ट को एनसीआर से जोड़ने वाली 505 बसें होंगी हाईटेक, पढ़िए यमुना प्राधिकरण की प्लानिंग

खास खबर : नोएडा एयरपोर्ट को एनसीआर से जोड़ने वाली 505 बसें होंगी हाईटेक, पढ़िए यमुना प्राधिकरण की प्लानिंग

नोएडा एयरपोर्ट को एनसीआर से जोड़ने वाली 505 बसें होंगी हाईटेक, पढ़िए यमुना प्राधिकरण की प्लानिंग

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसान और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। इन हाईटेक ई-बसों में यात्रियों की सुरक्षा और आराम का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रत्येक बस हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडीशनिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके अलावा पावर स्टेयरिंग, हाई पावर ब्रेक और फर्स्ट ऐड की व्यवस्था भी रहेगी।  

परिवहन नेटवर्क को मजबूती
नोएडा से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए नमो भारत और मेट्रो परियोजना के पूरा होने में अभी समय लगेगा। इस अंतराल में दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए ई-बस सेवा प्रारंभ की जा रही है। पहले चरण में नोएडा में 13, ग्रेटर नोएडा में 9 और यमुना सिटी में 2 रूटों पर ई-बसें चलेंगी। प्रत्येक ई-बस को प्रतिदिन न्यूनतम 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। नोएडा में कुल 257, ग्रेटर नोएडा में 196 और यमुना सिटी में 52 बसें संचालित होंगी। यात्रियों की संख्या के आधार पर भविष्य में बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।  

हर 15 मिनट में बस सेवा उपलब्ध होगी
इन रूटों पर यात्रियों को हर 15 मिनट में बस सेवा उपलब्ध होगी जिससे लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बसों का संचालन इस प्रकार से किया जाएगा कि वे शहर के विभिन्न आंतरिक सेक्टरों से गुजरते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचें। विमान सेवाओं के शुरू होने के बाद रूटों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।  

पर्यावरण के अनुकूल होगी सेवाएं
ई-बसों की चार्जिंग के लिए विशेष व्यवस्था नोएडा के सेक्टर-82 और सेक्टर-90 में की जाएगी। यहां सिटी बस डिपो के माध्यम से बसों का रखरखाव और चार्जिंग सुनिश्चित की जाएगी। आरामदायक सीटों से लेकर अत्याधुनिक ट्रैकिंग सिस्टम तक ये बसें यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी। यह पहल नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को क्षेत्र के अन्य शहरों से जोड़ने और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.