Google Photo | सुपरटेक
Greater Noida News : सुपरटेक की बहुचर्चित अपकंट्री परियोजना के 608 फ्लैट आवंटियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से अटकी पड़ी रजिस्ट्री की प्रक्रिया को अब हरी झंडी मिल गई है। यमुना प्राधिकरण ने घोषणा की है कि नवरात्रि के शुभ अवसर से रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे आवंटियों को आखिरकार उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण ने रजिस्ट्री के लिए प्रति आवंटी 10,344 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से राशि यमुना प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश जारी किए हैं। यह रकम 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर और एकमुश्त लीज रेंट के रूप में वसूली जाएगी।