नोएडा एयरपोर्ट पर 71 प्रतिशत लोगों ने 'No' पर किया क्लिक, कहा- अप्रैल 2025 तक नहीं उड़ेंगे हवाई जहाज

Tricity Today का पोल : नोएडा एयरपोर्ट पर 71 प्रतिशत लोगों ने 'No' पर किया क्लिक, कहा- अप्रैल 2025 तक नहीं उड़ेंगे हवाई जहाज

नोएडा एयरपोर्ट पर 71 प्रतिशत लोगों ने 'No' पर किया क्लिक, कहा- अप्रैल 2025 तक नहीं उड़ेंगे हवाई जहाज

Tricity Today | Tricity Today का पोल

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर नई डेडलाइन जारी हुई है। जिसमें अब घोषणा की गई है कि अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। इसको लेकर आपके पसंदीदा न्यूज वेबपोर्टल "ट्राईसिटी टुडे" ने एक 24 घंटे का पोल किया। जिसमें लोगों ने अपना मत दिया है। पोल में 100 में से 71 प्रतिशत लोगों ने माना है कि अप्रैल 2025 तक भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू नहीं होगी। जबकि 29 प्रतिशत लोगों का कहना है कि डेडलाइन तक उड़ान शुरू हो जाएगी। डेडलाइन ने तीन बार हैट्रिक बनाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 25 नवंबर 2021 को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर भूमि पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मूर्त रूप ले रहा है। पहले घोषणा की गई थी कि सितंबर 2024 में नोएडा एयरपोर्ट का पहला चरण बनकर तैयार हो जाएगा और हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। हालांकि, सितंबर तक काम पूरा नहीं हो पाया था और फिर डेडलाइन बढ़ाई गई। उसके बाद डेडलाइन दिसंबर 2024 की गई थी, लेकिन अब दिसंबर 2024 तक भी काम पूरा नहीं हो रहा है। इसके बाद अब दोबारा से डेडलाइन को बढ़ाकर अप्रैल 2025 किया गया है। अब नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि अप्रैल 2025 में किसी भी हालत में जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। सिर्फ रनवे और एटीसी बिल्डिंग का काम पूरा 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अभी रनवे और एटीसी बिल्डिंग तैयार हुई है। रनवे की लंबाई 3.9 किलोमीटर और चौड़ाई 60 मीटर है। हालांकि, उस पर अभी लाइटिंग का काम किया जाना बाकी है। इसके अलावा एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग तैयार हो गई है, लेकिन बिना टर्मिनल के क्या फायदा? अभी टर्मिनल का काम करीब 70 प्रतिशत पूरा हुआ है। 

ट्राईसिटी टुडे ने पेश की जमीनी हकीकत 
इसकी वजह से लोगों ने ट्राईसिटी टुडे के पोल में कहा कि अभी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने में ज्यादा समय लगेगा। इससे पहले "ट्राईसिटी टुडे" ने जमीनी हकीकत को जनता तक पहुंचाने के लिए मौके पर जाकर विजिट किया। इसकी खबर और वीडियो प्रकाशित भी की गई है। उसको देखने के बाद लोगों को पता चला कि आखिरकार मौके पर जमीनी हकीकत क्या है।

लोगों की टूटी उम्मीद 
जमीनी हकीकत को जानने के बाद लोगों की इस बात से उम्मीद टूट गई है कि अप्रैल 2025 तक हवाई अड्डा शुरू हो सकेगा। इसलिए 100 में से 71 प्रतिशत लोगों ने माना है कि किसी भी हालत में अप्रैल 2025 तक जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू नहीं हो सकेगा। जबकि 29 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आगामी डेडलाइन बिल्कुल सही है। अप्रैल 2025 तक एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.