गौतमबुद्ध नगर में आज आए 721 नए मामले, इस साल 2,276 लोगों में कोरोना की पुष्टि

COVID-19 BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में आज आए 721 नए मामले, इस साल 2,276 लोगों में कोरोना की पुष्टि

गौतमबुद्ध नगर में आज आए 721 नए मामले, इस साल 2,276 लोगों में कोरोना की पुष्टि

Google Image | Symbolic Photo

NOIDA/GREATER NOIDA NEWS : गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 721 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ अब जनपद में टोटल कोरोना संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,404 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में 34 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर भी लौटे हैं। गौतमबुद्ध नगर की स्थिति लगातार स्वास्थ्य विभाग के हाथों से बाहर निकलती नजर आ रही है।

प्रदेश में आए 4,228 नए मामले
उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4,228 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी समय के दौरान पूरे यूपी से 119 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे और आज पूरे यूपी में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस समय पूरे यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,327 तक पहुंच गई है।

गाजियाबाद दूसरे नंबर पर
लगातार गाजियाबाद जनपद कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है। गाजियाबाद में शुक्रवार को 607 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। लखनऊ में 577 मरीज, मेरठ में 411 मरीज और वाराणसी में 224 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश के महाराजगंज जनपद में आज कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसको लगा कर अब तक पूरे प्रदेश में इस महामारी के दौरान 22,918 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

जनपद में ऐसे बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले
18 दिसंबर को 3 मरीज
19 दिसंबर को 1 मरीज
20 दिसंबर को 5 मरीज
21 दिसंबर को 3 मरीज
22 दिसंबर को 3 मरीज
23 दिसंबर को 11 मरीज
24 दिसंबर को 12 मरीज
25 दिसंबर को 13 मरीज
26 दिसंबर को 5 मरीज
27 दिसंबर को 5 मरीज
28 दिसंबर को 28 मरीज
29 दिसंबर को 21 मरीज
30 दिसंबर को 38 मरीज
31 दिसंबर को 61 मरीज
1 जनवरी को 61 मरीज 
2 जनवरी को 117 मरीज
3 जनवरी को 101 मरीज
4 जनवरी को 165 मरीज
5 जनवरी को 511 मरीज
6 जनवरी को 600 मरीज
7 जनवरी को 721 मामले

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.