ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट वाले 8 मामले मिले, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

Noida Corona Update : ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट वाले 8 मामले मिले, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट वाले 8 मामले मिले, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के नए वैरिएंट के 8 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में ओमीक्रॉन के नए वैरिएंट एक्सबीबी के आठ मामलों की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक इनमें एक्सबीबी 1.5 वैरिएंट खतरनाक है। यह उन लोगों पर भी असर डाल सकता है, जो कोरोना की डोज ले चुके हैं।

इन लोगों में नए वैरिएंट की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे थे, जहां से रिपोर्ट मिल गई है। इसमें एक्सप्रेसवे स्थित जेपी अस्पताल के तीन मरीज हैं। एक 30 वर्षीय पुरुष रोगी, जिसमें एक्सबीबी 2.3 और बाकी दो 59 और 27 वर्षीय महिला मरीज जिनमें एक्सबीबी .1 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं, जेपी अस्पताल के ही पांच रोगियों के नमूने भेजे थे, इनमें एक्सबीबी 2.3 और 36 वर्षीय महिला रोगी में एक्सबीबी 1.5 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं 23, 20 और 39 साल के पुरुष रोगी में एक्सबीबी .1 की पुष्टि हुई है।

नए वैरिएंट के लक्षण
सिरदर्द, शरीर में दर्द, थकान, गले में खराश और बहती या बंद नाक मुख्य लक्षण हैं। इसके साथ मरीज को बुखार भी हो सकता है। सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता नहीं जाती और जा भी सकती है। एक्सबीबी का असर उन लोगों को भी हो सकता है, जिन्होंने कोरोना की खुराक ली है, लेकिन यह जानलेवा नहीं है। इससे मौत की आशंका कम है। जान का खतरा सिर्फ उन मरीजों को हो सकता है, जो पहले से दिल, सांस संबंधी या अन्य रोगों से पीड़ित हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.