शारदा यूनिवर्सिटी में देश की इकोनॉमी पर महामंथन करेंगे 80 दिग्गज अर्थशास्त्री, फैसला योगी आदित्यनाथ के पास जाएगा

ग्रेटर नोएडा : शारदा यूनिवर्सिटी में देश की इकोनॉमी पर महामंथन करेंगे 80 दिग्गज अर्थशास्त्री, फैसला योगी आदित्यनाथ के पास जाएगा

शारदा यूनिवर्सिटी में देश की इकोनॉमी पर महामंथन करेंगे 80 दिग्गज अर्थशास्त्री, फैसला योगी आदित्यनाथ के पास जाएगा

Tricity Today | जानकारी देते हुए

Greater Noida News : शारदा यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय राष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश भर के 80 दिग्गज शास्त्री मौजूद होंगे। खास बात यह होगी कि मौजूदा सरकार और पुरानी सरकार के दिग्गज अर्थशास्त्री इस सम्मेलन में शामिल होंगे और तर्क-वितर्क करेंगे। इसका फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश और देश की आर्थिक व्यवस्था को बढ़ावा देना है। इस मंथन का फैसला योगी आदित्यनाथ के पास जाएगा।

22 और 23 अप्रैल को होगा सम्मेलन
शारदा यूनिवर्सिटी में 17वां वार्षिक राष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आर्थिक संघ का दो दिवसीय आयोजन होगा। यह आयोजन 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को होगा। यह शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज द्वारा किया जाएगा। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के अर्थशास्त्री, नीति आयोग, रिजर्व बैंक से जुड़े अधिकारी, अन्य विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलर मौजूद रहेंगे। 

2020 में देश और दुनिया को लगा एक बड़ा झटका
अजीत सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में देश की व्यवस्था में काफी सुधार आया है। धीरे-धीरे पिछड़े वर्ग, युवा वर्ग और महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। यह सम्मेलन विभिन्न विषयों के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य देश और राज्य की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाना है। इसके अलावा कोविड-19 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उसको दोबारा से पटरी पर लाना है। वर्ष 2020 के बाद से देश और दुनिया कोविड-19 की चपेट में आ गया। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव आर्थिक व्यवस्था पर पड़ा है और रोजगार को एक बड़ा झटका लगा है।

75 वर्ष की आर्थिक संरचना पर होगी चर्चा
इस सम्मेलन में भारत के गत 75 वर्ष की आर्थिक संरचना, कमजोर वर्ग, समूहों के लिए महामारी, महामारी के बाद की नीतियों का आकलन, शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में कुल 290 रिसर्च स्कॉलर पूरे भारतवर्ष से रहेंगे। जो इन विषयों पर विचार विमर्श और महत्वपूर्ण सुझाव से अवगत कराएंगे। शारदा विश्वविधालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के डीन डॉ.जयंती रंजन, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आर्थिक संघ के अध्यक्ष डॉ.रवि श्रीवास्तव, शारदा विश्वविधालय के वाईस चांसलर डॉ.सिबराम खारा और रजिस्ट्रार विवेक गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.