गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मिली थोड़ी राहत, अब तक 350 लोगों की मौत, देखिए पूरी रिपोर्ट

Covid-19 Update : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मिली थोड़ी राहत, अब तक 350 लोगों की मौत, देखिए पूरी रिपोर्ट

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मिली थोड़ी राहत, अब तक 350 लोगों की मौत, देखिए पूरी रिपोर्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की रफ्तार आज कम हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 992 नए मरीज और आ गए है। इसके अलावा बुधवार को जिले में 11 लोगों की मौत इस कोरोना वायरस की वजह से हुई है।  जिले के निगरानी अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि आज बुधवार को जिले में 992 लोगों में जांच के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में  1228 मरीज कोरोना महामारी संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिले में इस समय 8,092 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

आज 11 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि जिले में बुधवार को 11 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। अब तक जिले में टोटल मरने वाले लोगों की संख्या 350 तक पहुंच गई है। बुधवार को नोएडा प्राधिकरण में तैनात कर्मचारी की भी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

अभी तक 57,144 लोग कोरोना का शिकार हुए
आपको बता दें कि जिले में अभी तक 57,144 लोग कोरोना महामारी का शिकार हो चुके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 48,702 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर में लौट गए है। जिले में जिस 8,092 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दावा है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की हर संभव मदद की जा रही है।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.