Tricity Today | एस्टर पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव 'ओडिसी' का भव्य आयोजन
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में 11 दिसंबर 2024 को वार्षिकोत्सव ओडिसी अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या प्रीति शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वीके शर्मा के साथ अन्य अतिथियों का हरित पौधा भेंट कर स्वागत से हुई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद छात्र-छात्राओं की गणेश वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया।
वार्षिक उपलब्धियों को गिनाया
प्राचार्या प्रीति शर्मा ने विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद से जुड़ी वार्षिक उपलब्धियों का विवरण साझा किया। इस अवसर पर कई संवर्गों के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुतियां दीं। जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल रहीं। प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति ने विशेष रूप से सराहना बटोरी।
इनको मिला अवॉर्ड, छात्रों के हौसले हुए बुलंद
इस अवसर पर कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। जिसमें जिदान अहमद (12वीं कक्षा) को पंडित रूप चंद ट्रॉफी और कृतिका नागर को शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए चेयरमैन ट्रॉफी से नवाजा गया। इसके अलावा विज्ञान संवर्ग में 98.8% अंक लाने वाली कृतिका नागर, वाणिज्य संवर्ग में 96.4% अंक लाने वाली आर्य देव अधिकारी, मानविकी संवर्ग में 96.6% अंक लाने वाली वैभवी श्रीवास्तव, 10वीं बोर्ड में 99% अंक लाने वाली सृष्टि गुप्ता, 97.8% हासिल करने वाली अर्णव शर्मा, अक्षत मिश्रा और अविरंजन को अवॉर्ड से नवाजा गया।
छात्रों ने किया एस्टर पब्लिक स्कूल का नाम रोशन
अमन और अयान ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होकर एस्टर पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश अंडर-16 क्रिकेट टीम के कप्तान युवराज सिंह वर्तमान में विद्यालय के छात्र हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि वीके शर्मा ने छात्रों के समग्र विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कला और खेलकूद में रुचि बढ़ाने के लिए विद्यालयों को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने एस्टर संस्थान समूह की इस दिशा में प्रतिबद्धता की सराहना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ कार्यक्रम का समापन
गीत, संगीत, नाटक और नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक और अतिथि भावविभोर हो गए। कार्यक्रम का समापन उप-प्राचार्य जयवीर सिंह डागर द्वारा अभ्यागतों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान समूह के निदेशक सिद्धार्थ शर्मा, वैभव शर्मा, आशा शर्मा, श्रुति शर्मा और शैक्षिक सलाहकार एसपी सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।