कुत्तों के झुंड ने सुबह टहलने जा रही बुजुर्ग पर किया अटैक, पैर खाया 

ग्रेटर नोएडा : कुत्तों के झुंड ने सुबह टहलने जा रही बुजुर्ग पर किया अटैक, पैर खाया 

कुत्तों के झुंड ने सुबह टहलने जा रही बुजुर्ग पर किया अटैक, पैर खाया 

Tricity Today | घायल

Greater Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। आए दिन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं। हाईराइज सोसाइटी और सेक्टरों में लोगों ने अपने बच्चों को खेलने के लिए बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। तमाम सेक्टरों में आवारा कुत्तों की पाबंदियों को लेकर लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की जा रही है लेकिन उसके बावजूद घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बीटा 2 से है। जहां एक बुजुर्ग महिला को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया है। महिला घायल हो गई है।

घायल शकुंतला देवी
घायल शकुंतला देवी ने बताया कि सुबह हर दिन की तरह वह घूमने के लिए पार्क जा रही थी। इस दौरान कुछ आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उनका पैर काट लिया है। जिसमें वह घायल हो गई हैं। उनकी उम्र 62 साल है। सेक्टर में कुत्तों का प्रकोप बढ़ गया है। आम आदमी परेशान है। अथॉरिटी केवल योजनाएं बनाती है। काम कुछ नहीं कर रही है।

प्राधिकरण को लिखी चिट्ठी
कुत्तों के आतंक और आम आदमी की बेबसी पर शहर की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को चिट्ठी लिखी है। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक को संबोधित करते हुए लिखा है, "निरंजन जी! मकान नम्बर H-227 मे शुकनतला देवी रहती है। सुबह घुमने के लिए पार्क जा रही थी। कुछ आवारा कुत्तों के द्वारा काट लिया गया। बढ़ते आवारा कुत्तों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्या कार्य कर रहा है? ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में आवारा कुत्तों का बहुत अत्यधिक आतंक है।”

25 हजार रुपए का इंजेक्शन
हरिंदर भाटी ने कहा कि कुत्ते के काटने के बाद पांच इंजेक्शन लगते हैं। एक इंजेक्शन की क़ीमत करीब पांच हजार रुपये है। टोटल इंजेक्शन करीब 25 हजार रुपए हुए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारियों से निवेदन है, कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.