Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के उद्योग केंद्र-1 इकोटेक-3 में एक कुशन निर्माण कंपनी में भीषण आग लग गई। यह आग एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण भड़क उठी। आग की लपटें तेजी से फैल गईं, जिससे कंपनी में रखा सामान जलने लगा। अचानक लगी आग के कारण वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। आग की तीव्रता को देखकर दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्यवाही शुरू की, ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।
दो घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के उद्योग केंद्र-1 के प्लॉट नंबर-121 पर स्थित कुशन कंपनी में अचानक हुए शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में कंपनी में रखा भारी मात्रा में कॉटन, फाइबर, लैपटॉप और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। ब्रजेश कुमार त्यागी के अनुसार रात 10 बजे के बाद अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जब कर्मचारियों ने आग देखी तो उन्होंने तुरंत ईकोटेक-3 थाना और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया।
आग से 25 लाख का सामान जलकर राख
हालांकि इस आगजनी में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन कंपनी को करीब 25 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। ब्रजेश ने बताया कि उनकी कंपनी के पास पहले से ही फायर एनओसी मौजूद थी, फिर भी शॉर्ट सर्किट की घटना ने कुछ ही मिनटों में काफी नुकसान पहुंचाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल का मुआयना किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि एसी में शॉर्ट सर्किट ही आग का मुख्य कारण था।